रश्मि देसाई की तस्वीर के दीवाने हुए फैंस, इंटरनेट पर फोटो वायरल
भोजपुरी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली अदाकारा रश्मि देसाई के करोड़ों फैंस है. इनकी एक तस्वीर ही फैंस को दीवाना बना देती है. रश्मि सिर्फ अपनी अदाकारा से नहीं बल्कि अपने एक तस्वीर से ही लोगों का दिल जीत लेती है. वहीं एक बार फिर रश्मि ने अपनी मनमोहक तस्वीरों से दर्शकों को मदहोश कर दिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 4:14 PM
भोजपुरी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली अदाकारा रश्मि देसाई के करोड़ों फैंस है. इनकी एक तस्वीर ही फैंस को दीवाना बना देती है. मालूम हो कि रश्मि सिर्फ अपनी अदाकारा से नहीं बल्कि अपने एक तस्वीर से ही लोगों का दिल जीत लेती है. वहीं एक बार फिर रश्मि देसाई ने अपनी मनमोहक तस्वीरों से दर्शकों को मदहोश कर दिया है. रश्मि देसाई एक ऐसी अदाकारा है, जो किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है. इसी बीच रश्मि की तस्वीर की हर कोई तारीफ कर रहा है.
रश्मि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही है. वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. मालूम हो कि रश्मि ने एक नया फोटोशुट करवाया है. इसमें वह खूबसूरत से क्रॉप टॉप में नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने एक डेनिम का शॉर्ट्स पहना हुआ है. इस फोटोशूट में उन्होंने बड़ा ही लाइट मेकअप किया है, जो उनकी खुबसूरती में चार चांद लगा रहा है. आपको बता दें कि अपने इस फोटोशूट में इन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. इससे इनका लूक पूरा हो रहा है. अभिनेत्री का नया लूक सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. जिसे लोग खुब पसंद कर रहे है. इसके अलावा कई लोग पोस्ट पर रश्मि की तारीफ में कमेंट्स कर रहे है.
2004 में पहली भोजपूरी फिल्म
रश्मि देसाई ने कलर्स चैनल के फेमस सीरियल उतरन में तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था. इसके बाद वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वहीं तपस्या का किरदार निभाने से पहले रश्मि ने भोजपूरी फिल्मों में भी काम किया है. गौरतलब है कि रश्मि ने साल 2004 में भोजपूरी फिल्मों में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. अगर पहली फिल्म की बात करें तो तुलसी इनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद बलमा बड़ा नादान, कब होई गवना हमार, नदिया के तीर, गब्बर सिंह, तोहसे प्यार बा जैसी फिल्मों में इन्होंने काम किया है. वहीं कब होई गौना हमार को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.