बांका जिले के रजौन प्रखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बीटेक डिग्रीधारी राशन दुकान चलाने के अलावा श्रृंगार वाटिका की आड़ में मरीजों का इलाज करता है. इस मामले का उद्वेदन ग्रामीणों की शिकायत पर बांका एसडीएम अविनाश कुमार ने मंगलवार की दोपहर को किया है.
दुकान की आड़ में इलाज करता था आरोपी
जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड अंतर्गत भदवा गांव में सरकारी राशन विक्रेता के दुकान पर अनियमितता की जांच करने के लिए एसडीएम पहुंचे. अधिकारी के आने की सूचना पाकर आरोपी डीलर फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ के बाद एसडीएम ने खैरा बामदेव मुख्य सड़क मार्ग के मिर्जापुर मोड पर स्थित श्रृंगार वाटिका नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारा. प्रतिष्ठान के मकान मालिक से पूछताछ पर पता चला कि श्रृंगार वाटिका आरोपी डीलर चलाता है. जिसमें श्रृंगार की आड़ में मरीजों का इलाज किया जाता है. इस सूचना पर एसडीएम ने दुकान को खुलवाकर दुकान में मौजूद दवा एवं अन्य सामानों को जब्त करते हुए दुकान को सील कर दिया.
आरोपी डीलर गिरफ्तार
इस दौरान एसडीएम अविनाश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत महेश्वरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बृजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना कुमारी के समक्ष आरोपी डीलर से शृंगार वाटिका की चाबी को लेकर दुकान की जांच की गई. जांच के क्रम में मरीज के इलाज में प्रयुक्त होने वाले दवा एवं अन्य सामान बेतरकीब ढंग से रखा पड़ा मिला. वहां दुकानदार से पूछताछ के बाद आरोपी डीलर सह चिकित्सक योगेश ठाकुर को गिरफ्तार कर रजौन पुलिस अपने साथ ले गई. एसडीएम ने यह भी बताया कि जब्त किए गए सामानों की सूची बनाकर प्रतिष्ठा को सील कर दिया गया तथा गलत ढंग से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के आरोप में आरोपी पर रजौन थाना में केस दर्ज किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीटेक डिग्रीधारी है आरोपी
एसडीम अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी योगेश ठाकुर बीटेक डिग्रीधारी है. वह भदवा गांव में सरकारी राशन दुकान चलाता है. वह राशन बचने के अलावा गलत ढंग से मरीज का इलाज करता था. राशन वितरण की शिकायत जांचने के क्रम में पाया कि श्रृंगार दुकान की आड़ में बिना कोई डॉक्टरी डिग्री या मेडिकल दुकान का लाइसेंस के वह मरीज का इलाज तथा दवा का भंडारण करता था. बिना किसी चिकित्सीय जानकारी के मरीजों का इलाज करना दंडनीय अपराध है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट