Gaya, नवीन कुमार: पहली पत्नी के रहते युवक ने रचाई दूसरी शादी तो दुल्हन के घर पहुंचते ही पहली पत्नी ससुराल पहुंच गई. पहली पत्नी को जब ससुराल वालों ने घर में जाने से रोक दिया तो हंगामा हो गया. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
शौहर की दूसरी शादी के बाद पहली बेगम ने किया हंगामा
मामला शहर के सुमाली मुहल्ला का है. यहां अपने शौहर की दूसरी शादी की खबर सुनकर भोपाल की रहने वाली खुशबू अचानक अपने ससुराल पहुंची. ससुराल पहुंचने बाद परिवार वालों ने लड़की को घर में एंट्री करने से मना कर दिया. जिस पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान इस बात की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर शेरघाटी थाने की पुलिस ने भोपाल की रहने वाली खुशबू को अपने साथ थाने लेकर चली गई.
लड़की ने प्यार के लिए किया था धर्म परिवर्तन
पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि 5 अगस्त 2020 को उसने रिजवी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी. उसने भोपाल के अपने घर में ही धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. लड़की ने पुलिस को बताया कि पहले भी हम दोनों के बीच मतभेद हुआ था. मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया. केस अभी कोर्ट में चल रहा है. दोनों के बीच समझौता हुआ. इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. वह पहले भी शेरघाटी आकर 6 दिनों तक रही थी. लेकिन हाल के 6 महीने से लड़के ने फिर उससे मुंह फेर लिया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल में जॉब करती थी युवती
खुशबू ने कहा कि वह पहले भोपाल में जॉब करती थी. मगर शादी के बाद उसने नौकरी छोड़ दी और इसी लड़के पर निर्भर हो गई थी. उसने कहा कि अगर इस्लाम धर्म एक से अधिक शादियों की इजाजत है, तो ठीक है वह इजाजत भी देगी और साथ भी रहेगी. खैर काफी हल्ला हंगामा के बाद युवक के पहली पत्नी को ससुराल वाले अपने घर लेकर गए हैं. वहीं युवक की दूसरी शादी का रविवार को वलीमा है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लड़की ससुराल चली गई है. ससुराल वाले उसे अपने साथ लेकर गए हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट