प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2022 के लिए योग्यता
-
सीबीएसइ : 90% व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं व 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के विद्यार्थी
-
आइसीएसइ : 85 % व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स) के विद्यार्थी
-
बिहार बोर्ड: 75% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं व 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के विद्यार्थी
सुबह 11 से शाम 5 बजे तक करें संपर्क
रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर कार्यालय (प्लॉट संख्या डी-9- 10, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, पटना) में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कराने लिए स्कूल के लेटर हेड में लिखवा कर लाएं. विद्यार्थी या अभिभावक किसी भी जानकारी के लिए दिये गये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
10वीं की टॉपर श्रीजा को किया गया सम्मानित
पटना में खादी और ग्रामोद्योग राज्य कार्यालय की ओर से सोमवार को सीबीएसइ की बिहार टॉपर श्रीजा को सम्मानित किया गया. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में डीएवी बीएसइबी की छात्रा कुमारी श्रीजा को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी व खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक ने अंगवस्त्र और राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने श्रीजा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
श्रीजा 10वीं में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनी हैं. इस दौरान श्रीजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ननिहाल के लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता में स्कूल के शिक्षकों ने काफी सहयोग किया है. श्रीजा अपनी आगे की पढ़ाई आइआइटी, मद्रास से करना चाहती हैं. मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय के कर्मचारी एवं बिहार राज्य खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.