बिहार में दवा के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल, लोगों के निशाने पर आये ईसाई के प्रचारक

Bihar News: बिहार में धर्म परिवर्तन का खेल खुलेआम चल रहा है. दवा, झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को मुर्ख बना के धर्म परिवर्तन करने को कहा जा रहा है.

By Paritosh Shahi | March 17, 2025 3:23 PM
an image

Bihar News: बिहार के हर जिले और दूर सुदूर गांव में ईसाई मिशनरी अपना पांव पसार रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर महीने में बक्सर से यह मामला सुर्ख़ियों में आया था. इसके बाद जिले के एसपी ने एक्शन लेने की बात कही थी. ताजा मामला बिहार के बेतिया से आया है जहां के पिपरासी प्रखंड में ईसाई मिशनरियों ने झाड़-फूंक और दवा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल शुरू कर दिया है. इस घटना को लेकर जब सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया तो धर्म प्रचारक भाग गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी में धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कानून होने की वजह से उससे सटे बिहार के इलाके में धर्म परिवर्तन कराने वाले पैठ ज़माने की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारी से सांठगांठ कर पैठ बना रहे

धर्म परिवर्तन गिरोह के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जांच में यह बात सामने आई कि स्थानीय अधिकारियों के साठगांठ से ईसाई मिशनरी पिपरासी प्रखंड में भी पांव पसार रहे हैं. मिशनरी से लोग हर सोमवार को पिपरासी प्रखंड के डुमरी मुड़ाडीह पंचायत के भरपटीया पाठक टोला गांव में इलाज और झाड़फूंक के नाम पर स्थानीय लोगों को बहला कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

प्रचारक को थाना बुलाया गया

स्थानीय लोगों के मुताबिक ईसाई मिशनरी के सदस्यों को उन्होंने दवा देने के नाम पर भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन करने को कहते देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मामले पर मुखिया जोखू बैठा ने कहा कि हमें इस घटना की शिकायत मिली है. इसके बाद अधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की गई. SHO अशोक कुमार ने कहा कि हमें शिकायत मिली है. त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रचारक को थाना में उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट दिखाने का निर्देश दिया है. इस मामले में हर एंगल जांच होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: अगले 24 घंटे बिहार के 12 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी पढ़ें: अगर सजग होती मुफस्सिल पुलिस तो नहीं जाती ASI संतोष की जान, पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version