कोचिंग से लौट रही छात्रा के मुंह में ठूंसा कपड़ा, आंखों पर पट्टी बांध किया सामूहिक दुष्कर्म, सहपाठी ही निकले आरोपी

बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. एक सोलह वर्षीय नाबालिग लड़की जब कोचिंग से लौट रही थी तब उसी के सहपाठियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

By Paritosh Shahi | September 10, 2024 9:55 PM
an image

बिहार के रोहतास जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. सोलह साल की एक लड़की जब कोचिंग से घर लौट रही तब उसी के सहपाठियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस के मुताबिक दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा सोमवार को जब कोचिंग से निकल रही थी तब रास्ते में उसको अगवा कर सहपाठियों ने ही सामूहिक दुष्कर्म किया. फिर देर रात जख्मी हालत में छात्रा को उसके गांव के पास छोड़ कर भाग गए. छात्रा के पिता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़िता के पिता ने क्या बताया

पीड़िता के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी सासाराम-चौसा पथ में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई थी. छुट्टी के बाद वह जैसे ही वो कोचिंग से बाहर निकली, उसके तीन सहपाठी बाइक से आए और उसे जबरन बिठा लिये. खुद को इनके चंगुल से बचाने के लिए जब वह चिल्लाने लगी तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर आंखें बांध दीं और किसी अंजान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस मामले में कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्रा के पिता मंगलवार को पीड़िता को लेकर थाना पहुंचे और कोचिंग के तीन छात्रों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए 183 का बयान दर्ज करने के लिए किशोरी को कोर्ट ले जाया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version