लोकसभा चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवारों की घोषणा, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, बक्सर से सुधाकर सिंह को टिकट
राजद ने बिहार की 22 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. देखिए कइन लोगों को मिला टिकट
By Anand Shekhar | April 9, 2024 10:15 PM
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह लिस्ट केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी की स्वीकृति के बाद जारी की गई है. राजद ने लालू-राबड़ी की बेटी डा रोहिणी आचार्या को सारण, डा मीसा भारती को पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वैशाली लोकसभा सीट से पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को तथा बक्सर से विधायक सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. सीवान की एकमात्र सीट पर उम्मीदवार के नाम आधिकारिक रूप से तय नहीं किये गये हैं.