‘अब हमको जंगल का राजा बनना है’
जहानाबाद में किसी निजी कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे तब हमने एक-एक डॉक्टर का बुखार छुड़ा दिया था. जहां दवा नहीं था, वहां दवा पहुंचाना. गांव-गांव में एंबुलेंस पहुंचाना. ये सब किया. लेकिन अब हमको जंगल का राजा बनना है. मुझे पर्यावरण विभाग मिला है.
लोकसभा में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी- तेज प्रताप यादव
इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने युवाओं को संदेश भी दिए. उन्होंने कहा कि आजकल के नौजवान जरा जरा सी बात के लिए आत्महत्या कर लेते हैं. नदी में कूद जाते हैं ऐसे करने से वह कोई हनुमान नहीं बन जाएंगे. इन सब बातों को नौजवान लोगों को ध्यान में रखना होगा. वहीं, उन्होंने बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर भी बात रखे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, आने वाले समय में होने वाले लोकसभा के चुनाव में उसी की तर्ज पर देश में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी.
श्याम रजक से बिगड़ गए थे रिश्ते
बता दें कि तेज प्रताप यादव हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. दिल्ली में राजद की बैठक में राजद नेता श्याम रजक से उनकी बात बिगड़ गई थी. उन्होंने श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया था. वो इस दौरान काफी गुस्से में दिख रहे थे. वहीं, इसके बाद श्याम रजक की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.