पटना: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता, मछली और लालटेन लेकर पहुंचे कार्यकर्ता 

Rabri Devi birthday: राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने उन्हें पांच फीट का लालटेन उपहार में दिया.

By Prashant Tiwari | January 1, 2025 9:12 PM
an image

Rabri Devi birthday: बिहार में नए साल के मौके पर जश्न का दौर जारी है. इसी बीच राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और आम लोग राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राबड़ी देवी के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ता कई तरह के उपहार लेकर पहुंचे. इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू यादव भी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष की शुभकामना देते दिखे. एक कार्यकर्ता मछली लेकर राबड़ी आवास पहुंचा तो एक ने पांच फीट का लालटेन गिफ्ट के रूप में चुना. 

RJD विधायक ने गिफ्ट में दिया पांच फीट का लालटेन 

राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने पांच फीट का लालटेन उपहार स्वरूप भिजवाया. इस लालटेन को लेकर पहुंचे अफजर नवाब ने कहा कि इसे मुरादाबाद से विशेष रूप से बनवाकर मंगवाया गया है. कई लोग गुलदस्ता और मिठाई लेकर भी पहुंचे.

RJD विधायक का दावा तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के विधायक मुकेश रौशन पहुंचे और उन्हें नए साल एवं जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इसके अलावा भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दो बार सीएम रही राबड़ी

राबड़ी देवी का जन्म 1955 में गोपालगंज में हुआ था. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी 25 जुलाई 1997 को बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं. वह तीन बार मुख्यमंत्री पद संभाला. मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल सिर्फ दो साल का रहा. दूसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.

इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री आज मना रही अपना जन्मदिन, दो बार संभाली सूबे की कमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version