Bihar : RJD के विधायक बेचते हैं दारू, सीएम नीतीश के मंत्री ने विधानसभा में बताया नाम

Bihar : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने मंत्री रत्नेश सदा ने राजद विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है.

By Prashant Tiwari | March 20, 2025 3:07 PM
an image

Bihar : बिहार विधानसभा में गुरुवार को शराबबंदी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग किया है कि ताड़ी को शराबबंदी से अलग किया जाए. वहीं, इस मुद्दे पर बिहार सरकार में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने सदन में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सर्वजीत कुमार बिहार में शराब का धंधा करते हैं. इतना ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि  राजद के कई नेता  शराब के धंधे में लिप्त हैं. 

RJD नेता शराब बेचकर सरकार को करते हैं बदनाम : रत्नेश सदा 

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने के लिए मंत्री रत्नेश सदा से पत्रकारों ने शराबबंदी और राजद विधायक को लेकर सवाल किया. इस पर मंत्री ने कहा कि जो पीने वाला है वह अच्छे इंसान को देखकर भागता है. जहां तक सर्वजीत की बात है तो वे लोग खुद इसके व्यापार में संलिप्त हैं. राजद के कई लोग इस कारोबार में शामिल हैं और सरकार को बदनाम करते हैं. सरकार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है.  कई लोगों को पकड़ा भी गया है. गुजरात मॉडल लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून कभी खत्म नहीं होगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में हर जगह मिलती है शराब : कांग्रेस विधायक 

पिछले दिनों कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने शराबबंदी को खत्म कर इसे फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून लागू है. बिहार में हर जगह शराब मिलती है. सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और अपराधी शराब बेचकर कमाई कर रहे हैं. नकली शराब पीकर लोगों की जान जा रही है.

इसे भी पढ़ें : 15 दिनों से ट्रेन में घूम रही 2.5 लाख की बाइक, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नहीं उतरी

आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version