RJD विधायक ने ED, CBI को बताया BJP का हार्डकोर कार्यकर्ता, सरकार पर लगाया राबड़ी देवी को परेशान का आरोप
बिहार : 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव के ED के सामने पेश होने पर आरजेडी एमएलसी ने जोरदार पलटवार किया है.
By Prashant Tiwari | March 18, 2025 7:57 PM
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. RJD के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात की. राजद के शीर्ष नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाने पर उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग सक्रिय हो जाते हैं.
चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं बीजेपी के तीनों कार्यकर्ता
सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा समन भेजा जाना कोई नई बात नहीं है. यह सुनते-सुनते हम लोगों के दोनों कान पक गए हैं. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि जब-जब लोकसभा या विधानसभा का चुनाव आता है तो उनके (भाजपा के) तीन हार्डकोर कार्यकर्ता ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग बिल्कुल सक्रिय हो जाते हैं. भाजपा के हार्डकोर कार्यकर्ता भी उतना बेहतरीन काम नहीं कर पाते हैं, जितना ये तीन संस्थाएं करती हैं. कहने के लिए ये स्वायत्त हैं, लेकिन एक कप चाय भी बिना आका के आदेश के नहीं पीते। बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया है.”
सरकार हर जगह फेल
उन्होंने कहा कि चाहे किसान का मामला हो या युवाओं की बेरोजगारी का, सरकार हर जगह फेल हो चुकी है. बेतहाशा हत्या और अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है और रोजाना ज्वेलरी की दुकानों को लूटा जा रहा है. लेकिन उनके पास “अपने कार्यकर्ताओं” (जांच एजेंसियों) को लगाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है.
एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा, “राबड़ी देवी को सैकड़ों बार आयकर विभाग, सीबीआई और ईडी का नोटिस भेजा गया है और हर बार वे पूछताछ के लिए गई भी हैं. हर बार एक ही सवाल पूछा जाता है, जिसका उन्होंने हर बार जवाब दिया है.”