बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज, तेजस्वी यादव के आवास पर रोके गए राजद विधायक, नहीं जा सकेंगे घर

नई सरकार के विश्वास मत के खिलाफ एकजूट होकर वोट करने को लेकर राजद और वामदलों के विधायकों की पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर बैठक हुई. इस बैठक के बाद सभी विधायकों को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 05 देशरत्न मार्ग पर रोक लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2024 7:41 PM
an image

बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक रस्साकशी जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी बचाने और नई सरकार के विश्वास मत के खिलाफ एकजुट होकर वोट करने को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर राजद और वाम दलों के विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद सभी विधायकों को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 05 देशरत्न मार्ग पर रोका गया है. फ्लोर टेस्ट तक राजद के सभी विधायक तेजस्वी के आवास पर ही रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद से लौटने के बाद कांग्रेस विधायकों को भी तेजस्वी के आवास में रखा जा सकता है. इसके अलावा वाम दलों के विधायक भी यहां रह सकते हैं.

पांच घंटे चली तेजस्वी आवास पर बैठक

तेजस्वी यादव के आवास पर तकरीबन पांच घंटे से चल रही बैठक में विधायकों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा गया. राजद ने दावा किया कि उसके सभी विधायक एकजूट हैं. तेजस्वी के आवास पर भाकपा माले समेत अन्य वामदलों के विधायक मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार बैठक में सभी विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल मीडिया पर फिलहाल एक्टिव नहीं रहेंगे और दूरी बनाकर रहें

तेजस्वी के सरकारी आवास पर राजद के विधायकों का डेरा

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 05 देशरत्न मार्ग पर राजद के सभी विधायकों को रोक लिया गया है. उन्हें घर जाने से मनाही की है. वे अब फ्लोर टेस्ट यानी सोमवार तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे. सभी विधायकों के सामान अब धीरे-धीरे तेजस्वी यादव के आवास पहुंचाये गये. विधायकों द्वारा घर से कंबल और कपड़ा दवाइयां मंगायी गयी है. साथ ही आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी विधायकों के मोबाइल बंद कर दिये गये हैं.

सोमवार को गया से सीधे सदन पहुंचेंगे भाजपा के विधायक

बोधगया के महाबोधि रिसाेर्ट में प्रशिक्षण के लिए जमें भाजपा विधायक सोमवार को वहां से सीधे सदन पहुंचेंगे. गया में दो दिनों की ट्रेनिंग के लिए उन्हें रोका गया है. भाजपा के 78 विधायक हैं. पार्टी ने दावा किया है कि सभी विधायक वहां मौजूद हैं.

रविवार को आएंगे कांग्रेस विधायक

हैदराबाद में कैंप कर रहे कांग्रेस के 19 विधायक रविवार की देर रात या सोमवार की सुबह पटना पहुंचेंगे. किसी भी संभावित टूट से उन्हें बचाने के लिए कांग्रेस विधायकों को पहले दिल्ली फिर वहां से सीधे हैदराबाद बुला लिया गया है.फिलहाल पांच दिनाें से कांग्रेसी विधायक हैदराबाद में जमें हैं.

12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

बता दें कि 12 फरवरी को नयी एनडीए सरकार विश्वास मत पेश करेगी. वहीं इसके पहले मौजूदा स्पीकर राजद के अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री को विश्वास मत हासिल करने के लिए सदन में 122 से अधिक विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. फिलहाल सदन में उन्हें मांझी की पार्टी के चार विधायकों के समर्थन के साथ ही एनडीए के पक्ष में 128 विधायक एकजूट हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version