Bihar: वैशाली में बोलेरो ने बाइक को रौंदा, दोस्त के ससुराल जा रहे तीन युवकों की मौत, पसरा मातम

वैशाली में होली के दिन भीषण सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों आपस में दोस्त थे और एक दोस्त के ससुराल होली खेलने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में तीनों आ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 12:18 PM
an image

बिहार में होली के दिन कई सड़क हादसे हुए. इस दौरान बुधवार देर रात वैशाली में एक सड़क हादसे ने तीन परिवारों में कोहराम मचा दिया. एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों आपस में दोस्त थे और अपने एक दोस्त के ससुराल जा रहे थे. एक बोलेरो की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गयी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होली के दिन महुआ थाना क्षेत्र के महुआ-देसरी मुख्य मार्ग पर पुरानी बाजार में पेट्रौल पंप के पास ये घटना घटी है. तीनों युवक आपस में बचपन के दोस्त बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने एक दोस्त के ससुराल जा रहे थे. अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

Also Read: Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिली, गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सिक्योरिटी, बोले RLJD अध्यक्ष…

मृतकों की पहचान राजा कुमार, पप्पू कुमार राम और सुमित सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि तीनों अपने मित्र के ससुराल महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली जा रहे थे. मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां कोहराम मचा हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version