सीता के मायके से राम के घर तक की सड़क होगी फोरलेन, नीतिन बोले- गडकरी ने दे दी मंजूरी

बिहार सरकार इस परियोजना को लेकर काफी दिनों से केंद्र के प्रस्ताव पर मंजूरी का इंतजार कर रही थी. अब जाकर केंद्र ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 12:13 PM
an image

मुजफ्फरपुर. रामायण सर्किट के तहत सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा. जगत जननी सीता के मायके और ससुराल के बीच सड़क मार्ग से आवाजाही सुलभ होगी. इससे बिहार खासकर मिथिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बिहार सरकार इस परियोजना को लेकर काफी दिनों से केंद्र के प्रस्ताव पर मंजूरी का इंतजार कर रही थी. अब जाकर केंद्र ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. उम्मीद है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा.

मंत्री ने की समीक्षा

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट के तहत बन रही अयोध्या से मां जानकी स्थान मंदिर तक की रोड अब फोरलेन होगी. इसके लिए नवंबर में पहल की गयी थी, इस पर मंजूरी मिल गयी है. यह सड़क सिवान, मशरख, चकिया से भिठ‍्ठामोड़ तक फोरलेन होगी.

अप्रैल तक चालू करें गंडक पर बन रहा पुल

उन्होंने कहा कि अप्रैल तक बूढ़ी गंडक पर बन रहा चंदवारा पुल चालू कराइये. पुल निर्माण में जो जमीन अधिग्रहण के लंबित मामले थे, उस पर डीएम व डीएलओ से बात हुई है. उन्होंने एक से डेढ़ माह के भीतर इसके निबटारे की बात कही है. इसके शुरू हो जाने से जीरो माइल में जाम की समस्या दूर हो जायेगी. दरभंगा फोरलेन से जुड़ना भी आसान हो जायेगा.

पुल का बनेगा हेल्थ कार्ड

अब सभी पुल का हेल्थ कार्ड बनेगा ताकि पुल का मेंटेनेंस होता रहे. औराई में अतरार से बभनगामा घाट तक पुल बनेगा, जिसके डीपीआर बनाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सड़क और पुल की तमाम परियोजनाओं को समय के अंतर किसी भी हाल में पूरा किया जाये. देर होने पर संवेदक और ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version