बिहार में पत्नी को इंस्टाग्राम पर देख बौखलाया पति, रील्स बनाने पर दे दी खौफनाक सजा

Bihar News: रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसके पीछे पति पर हत्या का आरोप लगा है. परिजनों का कहना है कि महिला इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करती थी, जो उसके पति को पसंद नहीं था. इसी विवाद में उसने पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया.

By Abhinandan Pandey | April 3, 2025 10:14 AM
an image

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई. इस वारदात का आरोप महिला के पति पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है. मृतका की पहचान 32 वर्षीय ममता देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 2014 में दीपू साह से हुई थी.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना बना विवाद की जड़

ममता इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती थी, लेकिन उसके पति को यह पसंद नहीं था. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. मृतका के पिता भगवान साह ने आरोप लगाया कि दीपू साह ने पहले ममता का मोबाइल छीनकर फेंक दिया, फिर गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

मृतका के पिता भगवान साह ने बताया कि मेरी बेटी को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की वजह से जान गंवानी पड़ी. पहले उसका फोन छीना गया और जब उसने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से मार डाला गया.”

थाने में हंगामा, सड़क जाम करने की कोशिश

घटना की जानकारी मिलते ही ममता के मायके वाले ससुराल पहुंचे और शव को लेकर थाने पहुंच गए. गुस्साए परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए हंगामा किया और सासाराम-बिक्रमगंज रोड जाम करने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल, आरोपी पति दीपू साह फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

Also Read: Bihar Train: पाटलिपुत्र-गया सहित 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के समय में विस्तार, जानिए नया शेड्यूल और टाइमिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version