पति को जान से मारने की दी धमकी
मूल रूप से डिहरी थाना क्षेत्र के खैरही गांव निवासी संतोष प्रजापति कोचस में रहकर राज मिस्त्री का काम करता है. सोमवार को उसे अचानक एक कॉल आया, जिसमें कैथी गांव निवासी विकास कुमार उर्फ अतुल तिवारी ने बताया कि उसकी पत्नी अब उसके साथ रहने जा रही है और उसने चारों बच्चों को भी साथ ले लिया है. साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
इस कॉल के बाद संतोष के होश उड़ गए. उसने तुरंत अपने ससुराल पक्ष को जानकारी दी और जब वे लोग घर पहुंचे, तो देखा कि घर पर ताला बंद था. ताला तोड़कर अंदर घुसे तो घर का सारा सामान गायब मिला. इसके बाद संतोष ने अकोढ़ीगोला थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई.
पुलिस ने क्या कहा?
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार महिला व चारों बच्चों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस तकनीकी सर्विलांस के जरिए भी उनकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. इधर, संतोष गहरे सदमे में है. उसका कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर किसी और के साथ चली जाएगी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Also Read: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला