बिहार में बेकाबू कार ने ली डॉक्टर की जान, बाइक को 100 मीटर तक घसीटती ले गई मौत की रफ्तार

Accident News: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक डॉक्टर की जान चली गई. डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के GT रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार डॉक्टर को टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

By Abhinandan Pandey | April 13, 2025 8:06 AM
an image

Accident News: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया. डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के GT रोड पर तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में 55 वर्षीय डॉक्टर रविंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि कार बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई.

डिस्पेंसरी जा रहे थे डॉक्टर, ओवरटेक बना जानलेवा

मृतक रविंद्र सिंह कौवाखोच गांव के रहने वाले थे और गांव में ही निजी डिस्पेंसरी चलाते थे. रोज की तरह रविवार सुबह वे दवा लेने के लिए डेहरी जा रहे थे. GT रोड पर कोल डिपो के पास एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक के दौरान उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर लगते ही कार उसे घसीटती हुई डिवाइडर से जा टकराई.

हेलमेट भी नहीं बचा सका जान

हादसे के वक्त डॉक्टर ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन कार की रफ्तार और टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि हेलमेट भी उन्हें नहीं बचा सका. घटनास्थल पर स्थानीय लोग जुटे, लेकिन जब तक डॉक्टर को अस्पताल ले जाया जाता, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

कार छोड़ फरार हुआ चालक

हादसे के तुरंत बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से बनकर तैयार ओवरब्रिज चालू नहीं किया गया है, जिसके कारण भारी वाहन संपर्क पथों से गुजरते हैं और आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

Also Read: बिहार के ये दो रेलवे स्टेशन होंगे विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस, अमृत भारत योजना के तहत बदल रही स्टेशन की सूरत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version