Bihar Crime: रोहतास में सोते हुए व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश या…

Bihar Crime: रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना बुधवार की रात की है. मृतक की पहचान पारस सिंह (50) के रूप में हुई है.

By Rani | July 17, 2025 3:58 PM
an image

Bihar Crime: रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना बुधवार की रात की है. मृतक की पहचान पारस सिंह (50) के रूप में हुई है. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार पारस सिंह बुधवार रात खेत के पास स्थित अपनी गौशाला में सोने गए थे. इसके बाद गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि पारस सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा है.  

पुरानी रंजिश की आशंका

पुलिस का कहना है कि किसान की हत्या सोते समय धारदार हथियार से की गई है. घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. इस हत्या के पीछे जमीन विवाद और पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले पारस सिंह ने अपने घर से दूर खेत में एक गौशाला बनवाई थी और अक्सर वहीं सोते थे. बुधवार रात भी वह गौशाला में ही थे. वहीं धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि किसी ने पुरानी रंजिश या जमीन विवाद के चलते उन्हें अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं.

जमीन विवाद की आशंका

रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कहा कि मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अब तक की जांच में यह मामला आपसी जमीन विवाद का लग रहा है. पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में इन नए रूटों में चलेंगी बसें, पटना समेत कई जिलों को मिलेगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version