Bihar Crime: दहेज ने ली एक और जिंदगी, ससुराल वालों ने नवविवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला  

Bihar Crime: रोहतास जिले में दहेज केस में सुलह के बाद एक नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. वर्ष 2024 में दहेज को लेकर नवविवाहिता ने अपने पति, सास और ससुर सहित कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप है कि मामले में सुलह के बाद वापस ससुराल जाने पर उसकी हत्या कर दी गई.

By Rani | May 6, 2025 3:03 PM
an image

Bihar Crime: रोहतास जिले में दहेज केस में सुलह के बाद विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हत्या का आरोप मृतका के ससुराल वालों पर लगा है. मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए पीट-पीट नवविवाहिता की हत्या की है. घटना जिले के करगहर थाना क्षेत्र के जगदतपुर गांव की है.

ससुराल वालों ने कमरा बंद कर पीटा

मृतका के पिता बिहारी नोनिया ने बताया कि बीते सोमवार को बेटी ने फोन कर सूचना दी कि उसे कमरे में बंद कर ससुराल वालों द्वारा पीटा जा रहा है. सूचना पाकर तत्काल बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में कमरे में पड़ी हुई है. इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

केस सुलह के बाद वापस ससुराल गई थी मृतका

मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में मृतका ने दहेज को लेकर अपने पति, सास और ससुर सहित कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जानकारी मिली है कि हाल ही में दोनों पक्षों ने केस में सुलह कर लिया था. इसके बाद मृतका वापस अपने ससुराल चली गई. आरोप है कि ससुराल जाने के बाद एक बार फिर दहेज के पैसे को लेकर ससुराल में मृतका से मारपीट की गई और घायल मृतका की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फरार आरोपियों को तलाश रही पुलिस

करगहर थाना अध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि जगदतपुर गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Arrah News: शादी का खाना खाते ही बीमार हुए 20 से ज्यादा बाराती, पटना से आरा गई थी बारात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version