Bihar Crime: सासाराम में दो समुदायों के बीच मारपीट, 18 लोग गिरफ्तार और 50 अज्ञात पर FIR

Bihar Crime: सासाराम में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही 50 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | March 28, 2025 4:19 PM
an image

Bihar Crime: सासाराम के अकोढ़ीगोला पुलिस ने पकड़िया पंचायत के खपड़ा गांव में गुरुवार को हुए दो समुदायों के बीच बवाल के बाद पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बतादें कि सासाराम के खपड़ा गांव में स्कूली छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद गुरुवार को बवाल मच गया. गांव में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच पथराव और मारपीट हुई. इसमें दो लोग घायल हो गए. इलाके में फोर्स तैनात है.

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले थाना कांड संख्या 97/25 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है, इसमें दोनों पक्षों से वाजिद अंसारी, साहिल अंसारी, समीर अंसारी, अफ़रीदी अंसारी, इस्लाम अंसारी, रामाश्रय राम, रामजी राम, सुरेंद्र राम, रामधन राम, पवन कुमार, बजरंगी कुमार, संतलाल राम, महावीर कुमार, अरमान आलम, अफरोज आलम, नैमुद्दीन अंसारी, मुस्ताक अंसारी, निरजन कुमार की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार सभी आरोपितों न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

गांव में पुलिस कर रही कैंप

खपड़ा गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट होने की जानकारी के बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए अंचाधिकारी के साथ वहां पहुंचे थे. गांव में दोनों समुदायों के लोग हरवा हथियार, लाठी डंडा के साथ एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे थे. एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंक रहे थे. वहां पुलिस प्रशासन के मौजूदगी को भी इग्नोर कर रहे थे. दोनों पक्षों के धार्मिक तनाव व एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, हरवा हथियार, ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला को गंभीरता से लिया गया. किसी तरह स्थिति को संभालते हुए लोगों को हिरासत में लिया गया. चौकीदार आर्यन कुमार से पहचान कराकर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है. दोनों समुदायों के बीच झड़प के बाद अब माहौल शांत है. लेकिन, पुलिस प्रशासन एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात रखा है.

Also Read: बिहटा एयरपोर्ट को इस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखने की मांग, सैकड़ों लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version