Bihar News: रोहतास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के समय बनाया निशाना…
Bihar Crime News: रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के गौल्क्षणी कुराईच के वार्ड संख्या 14 की बताई जा रही है.
By Abhinandan Pandey | August 31, 2024 9:02 AM
Bihar Crime News: रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के गौल्क्षणी कुराईच के वार्ड संख्या 14 की बताई जा रही है. मृतक की पहचान लालदेव पासवान के रूप में की गई है. जो ओझा गुनी का काम करते थे.
घटना के संबंध में भीम आर्मी के रोहतास जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने बताया कि गौल्क्षणी कुराईच के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले लालदेव पासवान शनिवार की अहले सुबह टहलने के लिए निकले थे. तभी बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने आगे बताया कि रोहतास जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. जिले में आए दिन हत्या लूट चोरी की घटना घट रही है.
बता दें कि घटना की सूचना जैसे हीं परिजनों को मिली वे चित्कार हो उठें, रो- रोकर उनका बुरा हाल हुआ है. इस घटना के बाद इलाके सनसनी फ़ैल गई है. लोग खौफ में रह रहे हैं. घटना क्यों हुई है इसका अभी स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
40 विभूतियों को किया गया सम्मानित, क्या बोले उपसभापति हरिवंश?