तटीय इलाकों में अलर्ट जारी
खबर की माने तो, रविवार को रोहतास में अचानक सोन नदी के जलस्तर में उफान आ गया. जिसके बाद यह सूचना मिलते ही सोन तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही इन इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील भी की गई. बताया जाता है कि, वाणसागर से पानी छोड़ा गया. जिसके कारण सुबह-सुबह प्रखंड क्षेत्र में पानी पहुंचा. इसके बाद अब जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है. जिससे लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है. हाई अलर्ट जारी करने के बाद एहतियात बरती जा रही है.
किसानों-पशुपालकों से की गई अपील
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 30 से 55 सेंटीमीटर के आस-पास है. डेहरी एसडीएम निलेश कुमार की माने तो, अभी कोई खतरे की बात नहीं है. लेकिन, रोहतास के सोन नदी तटीय गांव ऑरेंज जोन में हैं. किसानों और पशुपालकों से सतर्क रहने की अपील की गई है. तो वहीं, युवाओं से नदी से दूर रहने, नदी के पास फोटोग्राफी या फिर रील नहीं बनाने की अपील की गई है.
ग्रामीण इलाके में पानी घुसने का खतरा
दूसरी तरफ, सोन डीला में एक बार फिर से खेती करने वाले लोगों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इतना ही नहीं, एक या फिर दो फीट पानी बढ़ता है तो, ग्रामीण इलाकों में पानी घुस सकता है. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानी हो सकती है. बाढ़ के खतरे को लेकर लोगों के बीच भय समाया है. हालांकि, हाई अलर्ट जारी करने के बाद लगातार एहतियात बरता जा रहा है. तटीय इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
Also Read: Four Lane Road In Bihar: बिहार में यहां बन रहे फोरलेन रोड से इन 3 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा, मिल गई है मंजूरी