Bihar Land Survey में घूस मांगने वाला हेड क्लर्क सस्पेंड, विभाग ने जारी किया आदेश

Bihar Land Survey : बिहार में 20 अगस्त से जारी जमीन सर्वेक्षण के बीच रोहतास जिले के दिनारा में कार्यरत प्रभारी प्रधान लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह का घूस लेने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विभाग ने एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

By Paritosh Shahi | September 14, 2024 8:34 PM
an image

Bihar Land Survey : बिहार के 45 हजार गांवों में 20 अगस्त से भूमि सर्वेक्षण का काम जारी है। जब से सर्वे शुरू हुआ है तभी से इसे लेकर रोज कुछ न कुछ विवाद की घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर रोहतास जिले के दिनारा के चकबंदी कार्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधान लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह का घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले को तूल पकड़ता देख राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने हेड क्लर्क नागेश्वर नाथ सिंह को सस्पेंड कर दिया है. हेड क्लर्क के खिलाफ यह कार्रवाई रैयतों से जमीन संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने के बदले पैसे मांगने के मामले में की गई है.

आदेश में क्या लिखा गया

राजस्व और भूमि सुधार विभाग से जारी आदेश में लिखा, ‘खतियान की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने में रैयतों से रिश्वत लेने का हेड क्लर्क नागेश्वर नाथ सिंह का वीडियो वायरल हुआ है. चकबंदी पदाधिकारी दिनारा, रोहतास से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार घूस लेने के वायरल वीडियो की सत्यता प्रमाणित होती है. कृत्य बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 में सुसंगत प्रावधानों के तहत विपरीत कार्य करने के आरोप के आधार पर नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित किया जाता है. साथ ही निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संयुक्त निदेशालय, चकबंदी, गया निर्धारित किया जाता है.

विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि फ़िलहाल राज्य में भूमि सर्वे का काम सुचारू रूप से चल रहा है. सरकार लोगों के सुविधा का पूरा ख्याल रख रही है. सर्वे के दौरान अगर कोई शिकायत सामने आती है तो विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

क्या बोले थे दिलीप जायसवाल

राजस्व, भूमि और सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि जमीन सर्वेक्षण का काम चल रहा है और रुकने वाला नहीं है। उन्होंने इशारों ही इशारों में इन अफवाहों के लिए जमीन माफियाओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कुछ लोग जो जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे हैं और जमीन माफिया हैं वे नहीं चाहते हैं कि सर्वे हो, वे चाहते हैं कि सर्वे का कार्य रुक जाए। इसलिए वे सर्वे को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। इसे लेकर जमीनी स्तर पर कोई विवाद नहीं है। यह सर्वे होकर रहेगा। इसमें किसी भी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा। इससे गांव के गरीबों का फायदा होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: 31000 लोगों का राशन कार्ड रद्द, ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ लिया जा रहा एक्शन

बिहार के पूर्व सीएम का बड़ा कुबूलनामा, बोले- रात में शराब पीते हैं तो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version