Bihar News: नए साल का तोहफा! बिहार के इस जिले में बनेंगे 35 नए पुल, कनेक्टिविटी होगी मजबूत

Bihar News: नए साल पर बिहार में विकास कार्यों को और तेजी से किया जा रहा है. इस जिले में 30 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा. इन पुलों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम और बड़े शहरों से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.

By Aniket Kumar | January 9, 2025 9:09 PM
an image

Bihar News: मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बिहार के रोहतास जिले में 35 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा. रोहतास में पुलों का यह निर्माण क्षेत्रीय विकास और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. ये पुल मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में आवागमन को सुगम बनाने और स्थानीय लोगों की जीवनशैली को सुधारने के उद्देश्य से बनाए जा रहे हैं. इन पुलों की मदद से गांव के किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में भी सुविधा होगी.

सासाराम अनुमंडल में होगा 9 पुलों का निर्माण

इस योजना के तहत सासाराम अनुमंडल में कुल 9 पुलों का निर्माण किया जाएगा. इनमें सासाराम के गिजवाही गांव में काव नदी पर 87 मीटर लंबा पुल बनेगा. धारूपुर में चौसा नहर पुल का 25 मीटर जीर्णोद्धार किया जाएगा. रोतवां में चरनाढ गांव में 25 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा. इसी तरह रामपुर में चौसा नहर पर 30 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा. मधुवन टोला में काव नदी पर 30 मीटर लंबा पुल बनेगा. चिलबिला गांव (करगहर प्रखंड) में कुदरा नदी पर 50 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा. चंद्रभानपुर से भगवानपुर के बीच 40 मीटर लंबा पुल बनेगा. उल्हों गांव (शिवसागर प्रखंड) में मड़ई झरना नदी पर 50 मीटर लंबा तो वहीं कैथी गांव (चेनारी प्रखंड) में बेलवई नदी पर 80 मीटर लंबे पुल का निर्माण जाएगा.

डेहरी अनुमंडल में 7 पुलों का होगा निर्माण

डेहरी अनुमंडल में 7 पुल बनाए जाएंगे, इनमें- 

चकंहा गांव – 12 मीटर लंबा पुल 
तुतही नदी पर 12 मीटर पुल 
यदुनाथपुर थाना मोड़ -15 मीटर पुल 
परदा गांव में तिटही नदी – 20 मीटर पुल 
सियालदाह रोड में पांछनावा नदी पर – 45 मीटर पुल 
चांदी रविदास टोला से चांदी में – 35 मीटर पुल 
बिसेनीकला के कोनहारा में – 25 मीटर पुल

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिक्रमगंज में सबसे अधिक पुलों का प्रस्ताव 

बिक्रमगंज अनुमंडल में सबसे अधिक 19 पुलों का निर्माण होगा. इनमें –  सूर्यपुरा प्रखंड में नहर पर – 30 मीटर पुल 

कवई गांव में काव नदी पर – 30 मीटर पुल 
दावथ प्रखंड में ठोरा नदी पर – 18 मीटर पुल
इटवा बहुआरा में हैना रजवाहा पर – 18 मीटर पुल
रामनगर के लहठान रजवाहा में- 16 फीट पुल 
देवढी-शहिनाव के बीच ठोरा नदी पर – 30 मीटर पुल 
संझौली प्रखंड में काव नदी पर 18 मीटर पुल 
काराकाट प्रखंड में काव नदी पर – 30 मीटर पुल 
सिकरिया गांव में आरा मुख्य नहर पर – 30 मीटर पुल 

नासरीगंज नगर में वार्ड 2 सैयद बिगहा और धनाव के काली मंदिर के पास 20 मीटर तथा पवनी के भरकोल में नहर पर 50 मीटर पुल का निर्माण किया जाएगा. इन पुलों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में सड़कों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे कृषि, व्यापार और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में शामिल है और रोहतास जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

ALSO READ: Teacher News: तीसरी बार बदली शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख, अब इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version