Bihar News: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आनन-फानन में पहुंची दमकल की टीम

Bihar News: बिहार के रोहतास में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तीन दुकानों तक फैल गई. किसी तरह दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

By Preeti Dayal | April 29, 2025 11:54 AM
an image

Bihar News: बड़ी खबर रोहतास से है जहां शहर के पुरानी जीटी रोड के किनारे प्रभाकर मोड़ के समीप तीन दुकानों में भीषण आग लग गई. दुकान में रखा सारा सामान धूं-धूंकर जलने लगा. आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पानी की बौछार कर आग को बुझाया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग

लेकिन, इस घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान के समीप स्थित ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली. चिंगारी से पास के फल दुकान में पहले आग लग गई. उसके बाद आग समीप के अन्य फल दुकान और पंचर बनाने की दुकान तक फैल गई. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दुकानदार ने घटना को लेकर दी जानकारी

इधर, इस घटना को लेकर दुकानदार मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि, दुकान में रखे टायर और कई सामग्रियां जल गई है. हालांकि, मशीन बच गई है. पास के दो और दुकान जल गए हैं.

(रोहतास से डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Also Read: Electricity Bill: बिहार के सवा करोड़ उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस, इतनी सस्ती हुई बिजली दरhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/electricity-bill-1-25-crore-consumers-of-bihar-heaved-a-sigh-of-relief-electricity-rates-became-so-cheap

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version