Bihar News: रोहतास वालों के लिए खुशखबरी, 22.60 करोड़ की लागत से बनेंगी पहाड़ी गांवों की सड़कें

Bihar News: रोहतास-अधौरा मुख्य मार्ग तक पक्कीकरण के बाद ग्रामीणों में विकास की उम्मीदें जागी है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की पहल की जा रही है.

By Rani | June 26, 2025 2:25 PM
an image

Bihar News: कैमूर पहाड़ी पर बसे गांवों में विकास की उम्मीद जगी है. रोहतास-अधौरा मुख्य मार्ग तक पक्कीकरण के बाद ग्रामीणों में विकास की उम्मीदें जागी है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की पहल की जा रही है. वर्तमान में गांवों की महिलाओं और बच्चों को बरसात के दिनों में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अपने गांव से मुख्य मार्ग तक आने में इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने को निविदा जारी

आधा दर्जन गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 22.60 करोड़ रुपये की लागत से साढ़े 17 किलोमीटर सड़क और एक पुलिया का निर्माण होगा. इसके लिए निविदा भी जारी की गई है. बता दें कि इसमें सभी 10 सड़कें और एक पुलिया नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र की है. निविदा आमंत्रण की तारीख 2 जुलाई से 11 जुलाई तक है. निविदा की तकनीकी बीड 11 जुलाई दोपहर 3:30 बजे खोली जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुख्य मार्ग से इस गांव तक बनेगी सड़क

  • रोहतास अधौरा मुख्य मार्ग से लौड़ी उत्तर टोला
  • पीडब्ल्यूडी सड़क से बेलदुरिया गांव
  • रोहतास अधौरा मुख्य सड़क से रेहल खरवार टोला
  • जमुनिया टोला से प्राथमिक विद्यालय लौड़ी
  • रोहतास अधौरा मुख्य मार्ग से कुबा गांव
  • रेहल मुख्य मार्ग से खरबरी टोला
  • रोहतास अधौरा मुख्य मार्ग से हुरमेटा खरवार टोला
  • पीडब्ल्यूडी सड़क से उदयपुर गांव

इसे भी पढ़ें: गंगा की गोद में बसा रहस्यमय मंदिर, जहां आज भी गूंजती है गुरु वशिष्ठ की आस्था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version