Bihar: निगरानी विभाग की कार्रवाई, रिश्वत लेते गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी  

Bihar: रोहतास जिले के दावथ अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस टीम ने  दो घूसखोरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार और उनके एजेंट सुनील कुमार सिंह को 18 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा है.

By Rani | June 27, 2025 6:33 PM
an image

Bihar: रोहतास जिले के दावथ अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस टीम ने  दो घूसखोरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार और उनके एजेंट सुनील कुमार सिंह को 18 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा है. निगरानी टीम दोनों को गिरफ्तार कर पटना ले आई है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

40 डिसमिल जमीन पर रिश्वत की मांग

मिली जानकारी के अनुसार मामला दावथ अंचल कार्यालय का है, जहां स्थानीय निवासी बिट्टू कुमार से 40 डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी. पीड़ित के अनुसार कि पिछले तीन महीनों से अंचल कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद उनका काम नहीं हो रहा था. अंचलाधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बार-बार दौड़ाने के बाद राजस्व कर्मी कन्हैया कुमार ने 18 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद पीड़ित ने निगरानी ब्यूरो से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

पीड़ित बिट्टू कुमार की शिकायत के आधार पर पटना से निगरानी विभाग की एक विशेष टीम दावथ पहुंची. टीम ने कार्रवाई करते हुए अंचल कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार और उनके दलाल सुनील कुमार सिंह को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें: बेहतर कनेक्टिविटी को इन दो जिलों में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, 72.2362 करोड़ होंगे खर्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version