बिहार के सासाराम में पंचायत के दौरान झड़प में गोलीबारी, पुलिस पहुंची तो भागे लोग, दर्जन भर गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के सासाराम में एक पंचायत के बीच में दो पक्ष उलझ गए और गोलीबारी शुरू हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को गिरफ्तार किया. मौके पर से हथियार भी बरामद किए गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 18, 2025 8:24 AM
an image

रोहतास के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में देर रात एक जमीन विवाद को लेकर चल रहे पंचायत के दौरान दो पक्ष अचानक आपस में उलझ गए. दोनों पक्षों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और फिर एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी की जाने लगी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया.

झड़प में गोलीबारी, दर्जन भर से अधिक लोगों को उठा ले गयी पुलिस

झड़प में गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी अपने-अपने घरों में दुबक गए और किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दिलीप कुमार एवं नगर थाने की पुलिस जिले के सीनियर पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा पंचायत में बैठे कई लोग फरार बताए जाते हैं. जिसको लेकर शहर के एक होटल में भी छापेमारी की गई.

ALSO READ: बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा

पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

जमीन के विवाद में गोलीबारी की सूचना पाकर घटनास्थल पर रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे. इस दौरान एसपी के नेतृत्व में आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तथा आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई. साथ ही पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है.

एसपी बोले…

छापेमारी के क्रम में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से भारी संख्या में लोगों को गिरफ्तार करते हुए हथियार भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल छापेमारी चल रही है और आगे स्पष्ट जानकारी दी जाएगी.

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version