Honor Killing: रोहतास में ‘इज्जत’ के नाम पर ‘खून’ का कत्ल, क्या है मां और बेटी की हत्या राज

Honor Killing: पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पहले इस वारदात को दुर्घटना बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में यह हत्या का मामला निकला. रोहतास के एसपी रौशन कुमार के निर्देशानुसार, पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में ले लिया.

By Ashish Jha | March 16, 2025 10:46 AM
an image

Honor Killing: रोहतास. रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तीउरा कला गांव में इज्जत के नाम पर दो-दो कत्ल की वारदात हुई है. यहां एक मां और उसकी बेटी की परिवार की इज्जत के नाम पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पहले इस वारदात को दुर्घटना बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में यह हत्या का मामला निकला. रोहतास के एसपी रौशन कुमार के निर्देशानुसार, पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में ले लिया.

पहले मौत का कारण बताया गया करंट

जानकारी के अनुसार मृतका के ससुर ने दावा किया कि उनकी बहू की मौत करंट लगने से हुई और जब बेटी उसे बचाने गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. हालांकि, पुलिस ने इस कहानी को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की. महिला के शरीर पर गहरे घाव, खून के धब्बे और टूटी हुई चूड़ियों ने संदेह पैदा किया. पुलिस ने संदेह के आधार पर परिजनों से पूछताछ शुरू की और एक क बाद एक परत खुलती चली गयी. पूछताछ के दौरान, महिला के पति ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. डिहरी एसडीपीओ ने इस दोहरे हत्याकांड की पुष्टि की है.

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

पुलिस ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर मां और बेटी की हत्या किन कारणों से की गयी है. इलाके में इस घटना को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं. कुछ लोग इसे अवैध संबंधों से जोड़ रहे हैं, जबकि अन्य इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा मान रहे हैं. पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे का असली कारण सामने आ सके. इस चौंकाने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version