मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की 45 वर्षीय लक्ष्मी चक्रवर्ती और 42 वर्षीय जीतू दास की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि घायल हुए अन्य छह यात्री भी पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना के ही रहने वाले हैं.
Also Read: बिहार के इस CISF जवान को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, गोली लगने के बाद भी दो आतंकियों को किया था ढेर
कैसे हुआ हादसा?
शिवसागर थाना प्रभारी के अनुसार, बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें चालक भी शामिल था. वाहन की गति तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें