Video: बिहार में 10 एकड़ में हो रही थी अफीम की खेती, वीडियो में देखिए पुलिस ने कैसे किया नष्ट

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 10 एकड़ में हो रही अफीम की अवैध खेती को पुलिस ने ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया है. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | February 4, 2025 3:11 PM
an image

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां सिंहपुर गांव के पास सोनडिला गांव में लगभग 10 एकड़ में अफीम की अवैध खेती का मामला सामने आया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके को सीज कर दिया और ट्रैक्टर की मदद से पूरी फसल को नष्ट कर दिया.

बताया जा रहा है कि नष्ट की गई अफीम की फसल की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है. पुलिस के अनुसार, यह अफीम की खेती अवैध थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल थे. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अफीम की फसल को नष्ट करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य फसलों के बीच अफीम की फसल लहलहा रही थी. इनमें मोटी-मोटी अफीम की गांठें भी निकाल आई थीं. मतलब कि यह जल्द ही तैयार होने वाली फसल थी. बता दें कि गांठों में चीरा लगाने के बाद इन्हीं चीरों वाली गांठ से निकलने वाले चिपचिपे पदार्थ को जमा कर अफीम तैयार किया जाता है.

Also Read: स्टेज पर डांस कर रहे दूल्हे के दोस्त पर युवक ने चलाई गोली, मर्डर का लाइव वीडियो देखिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version