बिहार में 5 करोड़ रुपये की अफीम बरामद, पंजाब तक सप्लाई करने की थी तैयारी
Crime News: बिहार के रोहतास जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 74 किलो अफीम बरामद की है. डेहरी स्टेशन पर छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो इस खेप को हरियाणा के अंबाला ले जाने की फिराक में थे.
By Abhinandan Pandey | March 20, 2025 12:41 PM
Crime News: बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 74 किलो अफीम बरामद की है. डेहरी स्टेशन पर छापेमारी कर पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया. जो अफीम की इस भारी खेप को हरियाणा के अंबाला तक पहुंचाने की फिराक में थे. जब्त अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.
बस से आए, ट्रेन से जाना था
आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर गया और आसपास के जिलों के रहने वाले हैं. ये लोग शेरघाटी से बस के जरिए डेहरी पहुंचे थे और गंगा सतलज एक्सप्रेस से अंबाला जाने की योजना थी. उनके पास ट्रेन की आरक्षित टिकट भी मिली है, जिससे यह साफ होता है कि नशे के इस बड़े नेटवर्क की प्लानिंग पहले से की गई थी.
फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि अफीम की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका कनेक्शन किन बड़े गिरोहों से है. आशंका जताई जा रही है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में सक्रिय तस्कर इस सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है.