पवन सिंह की पत्नी ने कर दिया ऐलान, ज्योति सिंह ने बताया किस सीट और पार्टी से लड़ेंगी चुनाव!
Bihar Assembly Election 2025: भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने होली के दिन ऐलान किया कि वो काराकाट लोकसभा क्षेत्र की किसी सीट से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
By Paritosh Shahi | March 14, 2025 6:16 PM
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का चुनाव लड़ने वाली हैं. इसका ऐलान ज्योति सिंह कई पब्लिक अपीयरेंस में कर चुकी हैं. बिहार की राजनितिक गलियारों में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि ज्योति सिंह आखिर किस सीट से मैदान में उतरेंगी. इन दिनों ज्योति लगातार बीजेपी और जदयू के वरिष्ठ नेताओं से मिल रही हैं. होली के दिन ज्योति ने ऐलान किया है कि वो काराकाट लोकसभा क्षेत्र की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मैं जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी का दामन थामुंगी.
राजनीति में क्यों आ रही ज्योति ने बताया
ज्योति सिंह लोगों के बीच में रहने के लिए जन संकल्प यात्रा की शुरुआत भी की है. उन्होंने कहा है कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना है. उन्होंने आगे कहा, “मुझे क्षेत्र के सभी वर्गों का पूरा समर्थन मिल रहा है. युवा और महिलाएं उनके साथ जुड़ रही हैं. मेरी बातें लोगों के बीच पहुंच रही है. इस बार के चुनाव में मुझे जनता का भरपूर प्यार मिलेगा.” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योति जदयू का दामन थाम सकती हैं.
ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं. पवन सिंह की पहली पत्नी का नीलम सिंह था. नीलम और पवन की शादी साल 2014 में हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद 2018 में पवन ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. भोजपुरी स्टार की ये शादी भी नहीं चली और कुछ समय बाद दोनों में अनबन हो गई. दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर ज्योति सिंह ने अदालत का रुख किया. उन्होंने पवन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.