Bihar Accident: महाकुंभ से लौट रहा पिकअप ट्रक से टकराया, भीषण हादसे में दो महिलाओं की गई जान, 8 जख्मी
Bihar Accident: बिहार के रोहतास जिले में हुई भीषण सड़क हादसे में दो महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. दोनों मृत महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.
By Paritosh Shahi | February 12, 2025 6:30 PM
Bihar Accident: रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित अऊआ गेट के नजदीक बुधवार को प्रयागराज से पश्चिम बंगाल जा रहे पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें दो महिलाओं की मौत और आठ लोग घायल हो गये. मृत महिला की पहचान पश्चिम बंगाल राज्य के 24 परगना जिले के देगंगा थाना क्षेत्र के कोलापुर गांव निवासी उज्जवल दास की 43 वर्षीया पत्नी इंदु दास और टीटू चक्रवर्ती की 40 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी चक्रवर्ती के रूप में हुई है. इसके साथ घायलों में उज्जवल दास, उज्जवल दास की 15 वर्षीय बेटी तृषा दास, गोविंद बनर्जी के 32 वर्षिय पुत्र पल्लव बनर्जी, चंद्र घोष के 45 वर्षीय पुत्र रंजन घोष, राजन घोष का 13 वर्षिय पुत्र रोहन घोष व टिटू चक्रवर्ती, चालक अंसार अली और उमर फारूख शामिल है.
जोरदार टक्कर के कारण मौके पर ही हो गई मौत
पश्चिम बंगाल से लगभग दर्जन भर लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुंभ स्नान के लिए एक पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर डब्यूबी 25 एल 0249 पिकअप से महाकुंभ गये हुए थे. महाकुंभ स्नान के बाद वो पश्चिम बंगाल लौट रहे थे. जब गाड़ी शिवसागर थाना क्षेत्र के अऊआ गेट के समीप पहुंची उसी वक्त पिकअप ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दो महिला की मौत हो गयी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बाद सूचना पर पहुंचे एनएचआद के कर्मी एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो महिला की मौत हुई है और करीब आठ लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि पिकअप फिलहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है.