Rohtas News: रोहतास में पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस
Rohtas News: इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. मृतक हरेलाल राय 2011 से 2016 तक चांदी पंचायत के BDC रह चुके थे. हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
By Radheshyam Kushwaha | October 12, 2024 7:20 PM
Rohtas News: रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर बदमाशों ने पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि पूर्व BDC बगीचे से घर लौट रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हरेलाल राय था. हरेलाल राय 2011 से 2016 तक चांदी पंचायत के BDC रह चुके थे. हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. हरेलाल राय की हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. हत्या क्यों की गई है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी.
गांव में घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस टीम मामले की लगातार जांच कर रही है. एसपी रोशन कुमार खुद मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. हत्या से गांव में खौफ का माहौल है. पुलिस द्वारा इस मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. पुलिस अलग अलग लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.