गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला
घटना की जानकारी मिलते ही रविवार (15 जून 2025) रात पुलिस ने धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के सिसरीत गांव में छापेमारी शुरू की. बताया जाता है कि जब मेलू मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची, तो इस दौरान वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस घटना में एसआई दिलीप कुमार तिवारी जख्मी हो गए. सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें इलाज के लिए नोखा पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पत्थरबाजी की घटना में धर्मपुरा ओपी में एक और एफआईआर दर्ज किया गया है.
पार्टी से चुनाव लड़ने के मूड में से मेलू मिश्रा
जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद जिला पार्षद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया. उनका कहना है कि वह घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं थे. जिन लोगों के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है उनसे चार वर्षों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने सफाई दी कि छत से पत्थर गिरने से एसआई घायल हुए. पुलिस पर हमला नहीं हुआ. बता दें कि अभी जन सुराज में मेलू मिश्रा को कोई पद नहीं मिला था. कहा जा रहा है कि वे पार्टी से चुनाव लड़ने के मूड में जरूर थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
8 आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
इस मामले में पुलिस ने मेलू मिश्रा, उनकी भाभी सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर घायल महिला और उसके दोनों बेटों का सासाराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर अगरेर थाने में 23 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिनमें से 8 की गिरफ्तारी हो चुकी ही. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election News: गिरिराज सिंह ने लालू को बताया मगरमच्छ, कहा- बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए…