Bihar: बालू घाट पर सोये ट्रक मालिक पर चढ़ गया 18 चक्का ट्रक, गई जान

Bihar: ट्रक मालिक बालू घाट पर सड़क के किनारे लेटा हुआ था, इसी दौरान दूसरे ट्रक का चक्का चढ़ जाने से ट्रक मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Paritosh Shahi | October 29, 2024 5:13 PM
an image

Bihar: रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगराव बालू घाट पर ट्रक मालिक की 18 चक्का ट्रक का चक्का चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रक मालिक बालू घाट पर सड़क के किनारे लेटा हुआ था, इसी दौरान दूसरे ट्रक का चक्का चढ़ जाने से ट्रक मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान उतर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र स्थित कुसौरा गांव निवासी 38 वर्षीय प्रेमशंकर के रूप में की गयी. वहीं, घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

घटना के बारे में जानिए

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर उतर प्रदेश के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कनौली गांव निवासी 21 वर्षीय सुभाष चौधरी बताया जाता है. जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर03जीबी 9737 है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक मालिक ट्रक के नीचे ही सोया था कि अचानक दूसरे ट्रक का चालक गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ गया. इससे ट्रक का चक्का उस पर चढ़ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

ट्रक जब्त

ट्रक बालू लोड करने घाट में जा रहा था. थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि उक्त 18 चक्का ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक यूपी के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाने के कनौली गांव निवासी 21 वर्षीय सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: ‘महागठबंधन के 6-7 नेता शराब पीते हैं, जल्द होगा खुलासा’, मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा आरोप

Bihar Weather: पटना, गया समेत बिहार के 20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें दिवाली के बाद कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version