यह वॉटर फॉल मानसून में बना जन्नत, आत्मा को छू जाती है इसकी खूबसूरती  

Waterfall in Bihar: मानसून के आगमन के साथ ही रोहतास जिले के तिलौथू में कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतला भवानी वॉटर फॉल शुरू हो गया है. इस वॉटर फॉल का नजारा बहुत खूबसूरत दिखने लगा है.

By Rani | June 25, 2025 6:21 PM
an image

Waterfall in Bihar: मानसून के आगमन के साथ ही रोहतास जिले के तिलौथू में कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतला भवानी वॉटर फॉल शुरू हो गया है. इस वॉटर फॉल का नजारा बहुत खूबसूरत दिखने लगा है. अभी मानसून की शुरुआत हुई है, इसलिए पानी की धारा बहुत तेज नहीं है. बावजूद इसके यहां पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है.  

आकर्षण का केंद्र है हैंगिंग ब्रिज

पर्यटकों के लिए यह इलाका एक आकर्षण का केंद्र है. यहां का बने हैंगिंग ब्रिज पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करता है. वन विभाग एवं पर्यटन विभाग ने मिलकर इसे सुसज्जित किया है. बता दें कि यहां तुतला भवानी देवी का स्थान है, जहां हैंगिंग ब्रिज से होकर लोग पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, लोग यहां घुड़सवारी का भी खूब आनंद लेते हैं.

दूसरे प्रांतों से भी आते हैं पर्यटक

यह वॉटर फॉल सासाराम जिला मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित है. पर्यटक यहां मात्र 40 मिनट में आसानी से पहुंच सकते हैं. बिहार के आसपास के जिलों के अलावा दूसरे प्रांत से भी पर्यटक यहां आने लगे हैं. यहां आने वाले पर्यटक वॉटर फॉल के कुंड में स्नान भी करते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सावन में बढ़ेगी भक्तों की संख्या

प्रशासन का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यहां रोज 30 से 50 हजार श्रद्धालु मां तुतला भवानी के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. सावन और शिवरात्रि के पहले भक्तों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. लोग न केवल मां के दर्शन के लिए आते हैं, बल्कि प्राकृतिक झरने की सुंदरता भी उन्हें आकर्षित करती है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग का रिचार्ज को लेकर नया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version