RRB NTPC के रिजल्ट घोषित होने के बाद नाराज अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार के प्रदर्शन के बाद अब मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में अभ्यर्थियों ने आरा जंक्शन पर आज मंगलवार को भी जमकर हंगामा किया. इस दौरान अप और डाउन दोनों ट्रैक को जाम कर दिया गया. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित है. वहीं आरा के अलावा नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शन की जानकारी मिल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें