प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में एक बार फिर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है.

By Dipankar Shriwastaw | July 18, 2025 6:26 PM
feature

सिमरी बख्तियारपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में एक बार फिर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है. इस संबंध में अखिल भारतीय पान महासंघ के युवा प्रखंड अध्यक्ष चंदन शर्मा ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपते हुए जांच की मांग की है. चंदन शर्मा ने आवेदन में आरोप लगाया है कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में भारी धांधली हो रही है. उन्होंने बताया कि कई लाभुकों से 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं, कुछ ऐसे भी लाभुक सामने आये हैं, जिन्हें दो वर्ष पूर्व पंचायत स्तर पर आवास मिल चुका था और अब उन्हें नगर परिषद से दोबारा आवास दे दिया गया है. इसके विपरीत क्षेत्र के कई वास्तविक रूप से पात्र गरीब लाभार्थी अभी तक आवास योजना से वंचित हैं. उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर आरोप लगाया कि योजना के लाभ वितरण में बिचौलियों की मिलीभगत के चलते जरूरतमंदों को दरकिनार कर दिया गया है. इसलिए सभी वार्डों में नवीन सर्वेक्षण कर वास्तविक पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाये और यदि एक माह के अंदर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारतीय पान महासंघ नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version