वर्तमान में वार्ड सदस्य है आरोपित संतोष यादव पतरघट. जम्हरा पंचायत अंतर्गत भद्दी फाड़ी टोला बस्ती स्थित वार्ड 13 में गुरुवार को पशु चारा के लिए मकई का पड़ाकी काटने के विवाद में हुई गोलीबारी में एक पक्ष द्वारा चलायी गयी गोली से एक महिला गंभीर जख्मी हो गयी. गोली लगने से जख्मी महिला फूल कुमारी पति दीपक कुमार को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी पतरघट लाया. जहां डाक्टर ने बायां पैर में गोली आर-पार होने से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. घटना के बाबत भद्दी फाड़ी टोला निवासी ललटू यादव पिता विजेन्द्र यादव ने विवाद का कारण बताते हुए कहा कि उनके खेत में लगे मकई की फसल में अज्ञात द्वारा पशु चारा के लिए पड़ाकी काट लिया गया. वे खेत देखकर काटने वाले को बिना नाम लिए गाली-गलौज करते घर आ रहा था. उसी दौरान उनके पड़ोसी संतोष यादव उनको गाली-गलौज करते हुए घेर लिया. जिसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी. बात बढ़ने पर संतोष यादव अपने घर जाकर हथियार लेकर निकला तथा जान मारने की नियत से उनके उपर दो फायर कर दिया. तब तक उनका भाई पंकज यादव भी उन्हें बचाने पहुंचा. उनके उपर भी संतोष यादव ने गोली चला दी. जिसके बाद यह लोग भाग खड़े हुए. लेकिन वे दहशत फैलाने के लिए गोली लगातार फायर करते रहे. वहीं हल्ला और गोली की आवाज सुन पड़ोसी फूल कुमारी अपने बच्चे को दरवाजे पर से लाने गयी. गोली चलने के दौरान एक गोली उनके बांया पैर में लगी. संतोष यादव वर्तमान में वार्ड सदस्य है तथा पूर्व में कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता रही है. घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे व घटना की जानकारी लेते संतोष यादव को गिरफ्तार करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाते दबाव बनाया. संतोष के घर छापेमारी भी की. थाना अध्यक्ष ने कहा कि गोली चलने से फूल कुमारी जख्मी हुई है. पशु चारा के लिए मकई का पड़ाकी काटने के कारण कहासुनी में गोली चली है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज दर्ज किया जा रहा है तथा संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फोटो – सहरसा 14 – घटनास्थल पर छानबीन करते थानाध्यक्ष …………………………………………………………………………………….. पोक्सो एक्ट मामले का फरार नामजद आरोपी गिरफ्तार पतरघट पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के मामले में नामजद आरोपी अमृता निवासी शिवकुमार उर्फ चुनमा पिता शिवनाथ यादव को पुअनि मदन कुमार पंडित द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. …………………………………………………………………………………… 8 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार पतरघट किशनपुर वार्ड 10 से एक तस्कर को 8 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बुधवार को पस्तपार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि किशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 10 के निवासी गोनर सादा पिता लखन सादा को गुप्त सूचना के आधार पर 8 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला हमारे दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है