Home बिहार सहरसा रात के सन्नाटे में धधकी कबाड़ी दुकान, 20 लाख का नुकसान, जांच में जुटी पुलिस

रात के सन्नाटे में धधकी कबाड़ी दुकान, 20 लाख का नुकसान, जांच में जुटी पुलिस

0
रात के सन्नाटे में धधकी कबाड़ी दुकान, 20 लाख का नुकसान, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News

Bihar News: बिहार के सहरसा जिला में महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा बाजार में बुधवार देर रात एक कबाड़ी दुकान में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में दुकान में रखा ट्रैक्टर, गैस सिलेंडर समेत कई कीमती सामान खाक हो गए. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे असफल रहे.

रात के अंधेरे में धधक उठी कबाड़ी दुकान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधी रात के समय दुकान से पहले धुआं निकलता देखा गया. कुछ ही देर में आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग सहम गए. दुकान मालिक अजर साह ने बताया कि वे पिछले कई सालों से इस जगह पर कबाड़ का कारोबार कर रहे थे, लेकिन इस आग ने उनकी पूरी जमा पूंजी को नष्ट कर दिया.

फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शुरुआत में महिषी थाना और जलई थाना क्षेत्र की दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, लेकिन जब आग और विकराल हो गई तो सहरसा से अतिरिक्त दमकल वाहन मंगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का अधिकतर सामान जलकर नष्ट हो चुका था.

ये भी पढ़े: बिहार के इस एयरपोर्ट से एयर टैक्सी सेवा की होगी शुरुआत, इन तीन शहरों को जोड़ने की मांग

आग लगने का कारण अब भी अज्ञात

पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन दुकान मालिक और स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बाहरी कारण से भी आग लगी हो सकती है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version