Home बिहार सहरसा वक्फ बिल के सहारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं विरोधीः चंद्रदेव मुखिया

वक्फ बिल के सहारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं विरोधीः चंद्रदेव मुखिया

0
वक्फ बिल के सहारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं विरोधीः चंद्रदेव मुखिया

सहरसा . वक्फ बिल पर सोमवार को प्रतिक्रिया देते जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग वक्फ बिल के सहारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं. वक्फ बिल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पारित कर लागू किया गया है. जो करोड़ों गरीब मुस्लिम वर्ग के हित में है. लेकिन स्वार्थी लोग अपने हित साधना व सत्ता प्राप्त करने के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं. लेकिन यह सब ठीक नहीं है. लोग तो सभी बात को समझ ही गये हैं. वरिष्ठ नेता घनश्याम चौधरी ने कहा कि जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की प्रकृति ही रही है कि न्याय के साथ सब का विकास. इसमें वक्फ कमेटी द्वारा आज तक गरीब मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कोई भलाई का काम नहीं किया जा रहा था. जिसे देखते सरकार ने इस बिल को लागू कर न्याय का काम किया है. जिससे सब के हक हुकूक की बात हो. मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह बबलू ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी किसी के साथ भेद भाव नहीं किया. मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए क्या नहीं किया. यह बात मुस्लिम समुदाय के लोग बतायें कि उनके लिए और काम करने की आवश्यकता है. सरकार उस दिशा में काम करेगी. बहकावे में आने से अल्पसंख्यक समाज को बचना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version