Home बिहार सहरसा खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

0
खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

सौरबाजार . नेहरू युवा केंद्र सहरसा के तत्वावधान में युवा कल्ब फाउंडेशन तीरी द्वारा स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर के खेल मैदान और तीरी दुर्गा स्विथान में आयोजित प्रखंड स्तरीय विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता में मनोहर उच्च विद्यालय को हराकर मां शारदे पब्लिक स्कूल की टीम ने जीत हासिल की थी. जबकि बैडमिंटन बालक में सोनू कुमार और बालिका में सोनम कुमारी विजयी रही. जिसे क्लब से जुड़े सदस्यों द्वारा पारितोषिक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर राजमाला डेंटल क्लिनिक सहरसा के डॉ अभिनव प्रकाश द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गयी. क्लब के सचिव जयजयराम की अध्यक्षता में आयोजित इस खेल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू, पूर्व सरपंच रंजीत साह, डॉ अभिनव प्रकाश, लक्ष्मण कुमार, मोनू झा, नरेश पंडित समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version