
कुछ कर्मियों को लगी चोट, वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने की हुई कोशिश सहरसा. सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के अमरपुर गांव स्थित हरिजन टोला में दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गये और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गयी थी. हालांकि, लोगों से घिरे पुलिसकर्मी ने त्राहिमाम संदेश सदर थानाध्यक्ष सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. जिसके बाद मौके पर कई थाना की पुलिस टीम पहुंची. जिले से पहुंची पुलिस टीम को देख मारपीट के सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. वहीं मौके से एक पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया. मामले को लेकर दिए गये आवेदन में सोनवर्षा कचहरी ओपी में कार्यरत पुअनि संदीप कुमार राम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अमरपुर गांव स्थित हरिजन टोला में दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट को छुड़ाने पहुंचे थे. मौके पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के बरसम गांव निवासी घूरन पासवान के पुत्र दूधेश्वर पासवान ई रिक्शा लेकर गांव जा रहे थे. रिक्शा के पीछे से आ रही पिकअप वैन बीआर 19 जीए 9352 ओवरटेक कर आगे बढ़ी. फिर वह ई रिक्शा के सामने इधर-उधर करते हुए चलाने लगा. फिर हरिजन टोला के निकट अचानक पिकअप को रोक दिया. इस कारण ई रिक्शा भी रुकी. फिर पिकअप के चालक अमरपुर गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र मंतोष कुमार ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसकी सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने आगे बताया कि दोनों पक्षों को हटाया और पिकअप चालक मंतोष कुमार को पिकअप सहित थाना आने के लिए दबाव डाला. जिस पर उनके सहयोगी अमरपुर गांव के ही रविंद्र यादव के पुत्र अनमोल कुमार, धीरेंद्र राम के पुत्र दीपक राम, रतन कुमार, अंकेश कुमार, प्रदीप राम, ध्रुव कुमार, संजय राम सहित 10-15 अज्ञात लोग लाठी, डंडा, रॉड लेकर पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें उन्हें और उनके कुछ कर्मी को चोट लगी. सरकारी वाहन को भी हल्की क्षति पहुंची. उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी अन्य पुलिसकर्मी के साथ पहुंचे. तब तक मारपीट के सभी आरोपी फरार हो गये थे. मौके से आरोपी का पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं सभी नामित लोगों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले में ई रिक्शा चालक ने भी घटना को लेकर पिकअप वैन चालक के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. जहां दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………. बाहर से मंडल कारा के अंदर सामान फेंके जाने को लेकर दर्ज कराया मामला सहरसा. स्थानीय मंडल कारा उपाधीक्षक ने प्रतिबंधित सामान को बाहर से मंडल कारा के अंदर फेंके जाने को लेकर अज्ञात के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में मंडल कारा उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को जांच के क्रम में पाया गया कि कुछ अज्ञात लोग मंडल कारा के चहारदीवारी के बाहर से प्रतिबंधित सामान को अंदर फेंका है. जो सामान मंडल कारा के अंदर बने पोखर में गिर गया था. जिसे मंडल कारा कर्मी द्वारा निकाला गया. इसे जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए सदर थाना भेज दिया गया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………….. मारपीट का आरोप सहरसा. सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी गांव वार्ड 5 निवासी स्व किशन प्रसाद यादव के पुत्र जय कुमार यादव ने अपने ही गांव के वार्ड 3 निवासी नामित लोगों के खिलाफ मारपीट करने को लेकर सोनवर्षा कचहरी ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि दिवारी गांव वार्ड 3 निवासी स्व निर्धन यादव के पुत्र भोला यादव उनके घर के आगे ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा दिया था. जिससे उनके घर का पाया टूट गया. जिस पर उनकी पत्नी ने उनसे शिकायत की तो भोला यादव और उनके अन्य परिजन घर में घुसकर मारपीट करते धमकी देने लगे. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है