
जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर होगी चर्चा सौरबाजार . सौरबाजार प्रखंड में नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कमेटी की पहली बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी. बैठक में सरकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन और निगरानी को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जनता संवाद, महिला संवाद, आपका शहर आपकी बात जैसे सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने को लेकर विचार विमर्श होगा. इन योजनाओं की जमीनी हकीकत और आम जनता तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश तय किए जायेंगे. बैठक में बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. प्रखंड स्तर पर यह बैठक खास मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन की रणनीति तय की जायेगी. अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से यह बैठक जनहित में अहम भूमिका निभाने वाली है. किशोर को भेजा जेल महिषी. महिषी थाना के वांछित अभियुक्त व विधि विरुद्ध किशोर बघौड़ निवासी भोली सादा के चौदह वर्षीय पुत्र काजल कुमार को परिरुद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है