सहरसा. पिछले लगभग चार दिनों से जारी तपती गर्मी से रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश एवं आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को तेज गर्मी से बड़ी राहत मिली है. लेकिन इस वर्षा से किसानों को कुछ भी राहत नहीं मिली है. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. कभी बूंदाबांदी तो कभी मौसम खिलने से आम लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पडा. इस दौरान मध्यम पूर्वा हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की. वहीं बूंदाबांदी से ही शहर कीचड़मय हो गया है. गली, मुहल्ले में जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. हालांकि रविवार रहने से स्कूल व कार्यालय बंद रहने से परेशानी थोड़ी कम हुई. क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार अगले तीन दिन आसमान में बादल छाये रहने सहित मध्यम एवं तेज आंधी व बारिश की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें