भागलपुर: जिले में संचालित करीब 800 दुकानों के बिक्री कर पर कड़ी रखी गयी है जिन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. हालांकि चेकलिस्ट पर दुकानों की संख्या समय के साथ बदल सकती है. सेल्स टैक्स विभाग को 800 दुकानदारों का डेटा मिला है औरा उसके आधार पर वह सत्यता की जांच कर रही है कि दुकानदारों द्वारा टैक्स दिया गया है या फिर गड़बड़ी की गयी है. यह जांच 10 दिन में पूरी हो जायेगी. जिन दुकानों के संचालकों द्वारा बिक्री कर के भुगतान में गड़बड़ी की गयी होगी, उन्हें नोटिस भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें