
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बोचहा में पुलिस के द्वारा एक सातवीं क्लास के बच्चे को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक सह पूर्व राज्यसभा सांसद अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में बोचहां के तुर्की गांव में महाराष्ट्र की कोलाबा पुलिस ने छापेमारी की. जहां से आरोपित को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. बड़ी बात ये है कि धमकी देने का आरोपी सातवीं कक्षा का छात्र है. उसका परिवार अहमदाबाद में सिलाई का काम करता है. फिलहाल वह पर्व मनाने परिवार के साथ गांव आया हुआ है.
मोबाइल नंबर की जांच के आधार पर हो रही पूछताछ: पुलिस
बोचहां पुलिस ने बताया कि बीते दिनों अबु आजमी को व्हाटसप मैसेज और कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गयी थी. आरोपित ने तीन दिन के अंदर मारने की बात कही थी. इसके बाद अबु आजमी ने इसको लेकर ट्वीट कर मुम्बई पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. कोलाबा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया था. जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दी गयी थी, वह जांच में मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र का पाया गया. अबु आजमह महाराष्ट्र के मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक हैं. बता दें बीते जनवरी के महीने में भी अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली थी. तब समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आजमी ने औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया था.
Also Read: पटना में रात से हो रही ‘आफत’ की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपडेट
क्या है पूरा मामला
अबू आसिम आजमी समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हैं. इन्हें 27 जून को जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्हें ये धमकी उनके मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से मिली थी. विधायक को मैसेज में एक फोटो भेजी गयी थी. तस्वीर में उनकी फोटो के अलावा एक खून से सना चाकूऔर पिस्टल भी बनी हुई. फोटो के माध्यम से आजमी को निशाने पर दिखाया गया है. धमकी देने वाले तीन दिनों के अंदर उन्हें जान से मारने का दावा किया था. इसे लेकर उनके द्वारा लिखित शिकायत की गयी थी. मामले में पुलिस के द्वारा जांच करके छापेमारी की गयी है.