समस्तीपुर में पिस्टल से काटा ब्रेकअप पार्टी का केक, उ त दोसरा डोली में सवार…पर नाचा,अब खोज रही है पुलिस

समस्तीपुर में एक ब्रेकअप पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़के हथियार लहराते हुए ब्रेकअप पार्टी में पिस्टल से केक काट रहे हैं. साथ ही, रितेश पांडे के गाने उ त दोसरा के डोली में सवार हो गइल, तीर हमरा करेजवा के पार हो गइल.. पर जमकर डांस किया. वीडियो सामने आने पर पुलिस एक्शन में आ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 2:39 PM
an image

समस्तीपुर के कुछ लड़कों के ब्रेक अप पार्टी में पिस्टल से केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़के हथियार लहराते हुए डांस कर रहे हैं. वहीं एक लड़का पिस्टल से केक काटता है. सभी साथी रितेश पांडे के भोजपुरी गाने उ त दोसरा के डोली में सवार हो गइल, तीर हमरा करेजवा के पार हो गइल.. पर जमकर डांस कर रहे हैं. इसके बाद लड़का केक काटकर अपने साथियों को खिलाता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है. आरोपी लड़कों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी का आयोजन विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनियारपुर गांव की है. हालांकि अभी तक युवकों की पहचान नहीं हुई है.

केक पर लिखा है अमित एंड निशा ब्रेकअप डे

वीडियो में देखा जा सकता है कि केक पर अमित एंड निशा ब्रेकअप डे लिखा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि लड़के का नाम अमित है. हालांकि पार्टी में दो केक है. युवक नाम लिखा हुआ केक काटता है. वहीं एक दूसरा लड़का भी उसके बगल में देशी कट्टे के साथ दिखता है. युवकों ने इस ब्रेकअप पार्टी का आयोजन सुनसान जगह में किया था. इस पूरे पार्टी की बकायदा रिकार्डिंग ड्रोन की मदद से की जा रही थी. पुलिस इस बारे में थाना क्षेत्र में लोगों से कर रही है. साथ ही आरोपियों की तस्वीर से पहचान की कोशिश जारी है.

वीडियो कब की है इसकी नहीं हुई पुष्टि

वायर हो रही वीडियो कब की है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि पार्टी में आयोजन ग्रांड था ये देखकर पता चल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी में साज-सज्जा और लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गयी थी. साथ ही खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. पार्टी में युवक झूमते हुए एक दूसरे के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. वीडियो में पिस्टल लहराता युवक भी अपने साथियों के साथ झूमता और फोटो खिंचवाता दिख रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version